Monday, March 1, 2021

आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के अंतर्गत 28 वर्षीय विकलांग युवक के किडनी स्टोन का सफल ऑपरेशन .

 

आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के अंतर्गत 28 वर्षीय विकलांग युवक के किडनी स्टोन का सफल ऑपरेशन .

28 वर्षीय विकलांग युवक पिछले 2 साल से पेट में असहनीय दर्द, उलटी होना, मूत्राशय में जलन आदि समस्याओं से परेशान  था I मरीज़ अत्यंत गरीब व विकलांग होने के कारण भी मरीज़ को बहुत सी समस्याएं आ रही थी, शहर के कई  हॉस्पिटलों में इलाज के लिए जाने पर डॉक्टरों ने शरीर  की बनावट की वजह से ऑपरेशन करने में समस्या बताई I मरीज़ को हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (हेरिटेज आई. एम. एस.) लाया गया जहाँ मरीज़ की सभी जांचे  कराई गयी I जांच के दौरान पता चला की मरीज़ को किडनी स्टोन है डॉक्टरों  ने ऑपरेशन का निर्णय लिया मरीज़ का आयुष्मान कार्ड होने के कारण मरीज़ इलाज  निःशुल्क  किया गया I

युवक के माता पिता  भारत सरकार की आयुष्मान योजना व हेरिटेज मेडिकल कॉलेज (हेरिटेज आई. एम. एस.)  के बहुत बहुत आभारी है, की उनके बेटे का इलाज इतने बड़े हॉस्पिटल में निःशुल्क हो पाया I

ऑपरेशन डॉ महेंद्र सिंह, डॉ पुनीत सिंह  व उनकी टीम द्वारा किया गया I

#AyushmanBharat #PMJAY #heritageims #himsvaranasi #HIMS #varanasi #hospital



No comments:

Post a Comment