हेरिटेज आई.एम.एस.वैश्विक मंच पर कर रहा उ.प्र. का प्रतिनिधित्व..
भारत और शेष दुनिया के बीच व्यापार सेवाओं के अधिक से अधिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक मंच ‘‘ग्लोबल इक्जीबिशन ऑन सर्विसेस’’ (सेवाओं पर वैश्विक प्रदर्शनी) का आयोजन २६-२८ नवम्बर, पैलेस ग्राउण्ड, बेंगलूरू, कर्नाटक में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में १०० देशों से लगभग ५०० अंर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों के चुनिंदा सेवा प्रदाताओं को इस वैश्विक प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया है। बनारस के लिए यह गौरव का विषय है कि हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान मरीजों का इलाज करने वाले अस्पताल के रूप में चुना गया है। संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ.सिद्धार्थ राय ने बताया कि अभी तक ३५०० मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज करके हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ, गौतमबुद्धनगर और वाराणसी में से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और सरकार की योजना को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का नाम इस प्रदर्शनी हेतु नामित किया गया है। प्रदर्शनी में संस्थान द्वारा अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन डॉ.(मेजर) एल.के.वर्मा एडीशनल एम.एस. हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा है।
#GlobalExhibitiononServices #PMJAY #AyushmanBharatYojana #BharatSarkar #heritageims #himsvaranasi #medicalcollege #hospitals
No comments:
Post a Comment