आयुष्मान भारत योजना के दौरान तीन दिवसीय जन जागरूकता रैली का आयोजन -
दिनांक २६ सितम्बर २०१९, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भदवर वाराणसी में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जन जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। रैली को हेरिटेज के वाइस चेयरमैन सिद्धार्थ राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली के दौरान मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस तथा नर्सिंग के विद्यार्थियों व छात्राओं द्वारा "बीमार ना रहेगा और लाचार- बीमारी का होगा मुफ्त उपचार " का नारा लगाते हुए जनता के बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाने का निशुल्क सुविधा तथा गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु लाभार्थियों को राशन कार्ड ,आधार कार्ड वोटर आईडी ,व अपना मोबाइल फोन को साथ लाने के लिए बताया। जिसके बारे में जन जागरूकता रैली तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
No comments:
Post a Comment