Thursday, February 18, 2021

आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के अंतर्गत ४ वर्षीय बच्चे की बचायी गयी जान.

 

आयुष्मान भारत योजना (#PMJAY) के अंतर्गत ४ वर्षीय बच्चे की बचायी गयी जान. ...

४ वर्षीय बच्चे को अचेत अवस्था में हेरिटेज मेडिकल कॉलेज  हॉस्पिटल लाया गया। बच्चे को बहुत तेज़ बुखार, उल्टियाँ और बार बार दौरों की समस्या थी I  बच्चे का वज़न भी बहुत कम था और बच्चे की स्थिति बहुत नाज़ुक बनी थी । डॉक्टरों ने बच्चे को तुरंत एडमिट करके इलाज शुरू किया । जांच के दौरान पता चला कि बच्चे को दिमाग़ का टी. बी. हुआ है और बच्चे के दिमाग़  में बहने वाले पानी (CSF)का प्रेशर बहुत बढ़ा हुआ था। डॉ नीरज शर्मा (न्यूरो सर्जन) ने तुरंत ब्रेन के अंदर पाइप डालकर पानी निकाला । बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उसे पीडियाट्रिक आईसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख रेख में वेंटिलेटर पर रखा गया तथा 2 यूनिट रक्त चढ़ाया गया। धीरे-धीरे बच्चे की स्थिति में  सुधार होने लगा और बच्चा वेंटिलेटर से बाहर आ गया। चूँकि बच्चा कुपोषण से भी ग्रसित था इसलिए दवाओं के साथ-साथ बच्चे के उपयुक्त पोषण पर भी ध्यान दिया गया । अब बच्चे की हालत में बहुत सुधार है  और बच्चे को १ महीने बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी  है । एक सप्ताह बाद बच्चे को फिर डॉक्टरों ने बुलाया है।

बच्चे के माता पिता बहुत गरीब हैं और आयुष्मान योजना (PMJAY) के अंतर्गत बच्चे का इलाज निःशुल्क किया गया हैI

बच्चे के परिजन  भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना व हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के बहुत -बहुत आभारी है कि बच्चे का इलाज इतने बड़े हॉस्पिटल में निःशुल्क हो पाया I

बच्चे के इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम में डॉ नीरज ( न्यूरोसर्जन) और बाल रोग विभाग से डॉ राघवेंद्र नारायण (विभागाध्यक्ष), डॉ रितेश, डॉ अशोक , डॉ निराली , डॉ मीनाक्षी शामिल रहेI

#PMJAY #AyushmanBharat #heritageims #himsvaranasi #varanasi

No comments:

Post a Comment