28 वर्षीय युवक के सर की हड्डी का जटिल कैंसर टूमओर का हुआ सफल ईलाज..
28 वर्षीय मरीज़ जिसको 8 सालो से सर में टूमओर था जिसकी वजह से मरीज़ को हल्का दर्द, चक्कर आना आदि समस्याएं हमेशा बनी रहती थी I और टूमओर का साइज भी दिनोदिन बढ़ता जा रहा था जिससे मरीज़ को सर को कवर करके रखना पड़ता था, मरीज़ के परिजन मरीज़ को लेकर हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाये जहाँ न्यूरो सर्जन डॉ नीरज शर्मा ने मरीज़ को देखा व सभी जरुरी जांच कराया ( MRI , CT स्कैन) जांच से पता चला की मरीज़ के सर के हड्डी में एक बहुत बड़ा टूमओर है जिसमे कैंसर होने की भी संभावना है I डॉ नीरज ने तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया ऑपरेशन के दौरान मरीज़ के सर से पूरा टूमओर सर की हड्डी के साथ निकाला गया तथा सर की हड्डी को टाइटेनियम मेस के साथं रीकंस्ट्रक्ट किया गया I टूमओर का साइज 6*9 से.मी.था टूमओर की जांच डॉ नीरज सिंह (पैथोलोजिस्ट) ने किया, जांच में पता चला की मरीज़ को मेनिनजियोमा (meningioma) है जो की एक प्रकार का कैंसर होता है मरीज़ को एक हप्ते बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी मरीज़ की सूजन भी पूरी तरह से जा चुकी है I
ऑपरेशन डॉ नीरज शर्मा (न्यूरो सर्जन ), डॉ आर के चौबे (अनेस्थिसिया ), डॉ प्रभाकर (PG JR) संदीप (OT टेक्निसिअन )द्वारा किया गया I