Wednesday, March 31, 2021

28 वर्षीय युवक के सर की हड्डी का जटिल कैंसर टूमओर का हुआ सफल ईलाज..

 28 वर्षीय युवक के  सर की हड्डी का जटिल कैंसर टूमओर का हुआ  सफल ईलाज..

28 वर्षीय मरीज़ जिसको 8 सालो से सर में टूमओर था जिसकी वजह से मरीज़ को हल्का दर्द, चक्कर आना आदि समस्याएं हमेशा बनी रहती थी I  और  टूमओर का साइज भी दिनोदिन बढ़ता जा रहा था जिससे मरीज़ को सर को कवर करके रखना पड़ता था,  मरीज़ के परिजन मरीज़ को लेकर हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल  लाये  जहाँ न्यूरो सर्जन डॉ नीरज शर्मा ने मरीज़ को देखा व सभी जरुरी जांच कराया ( MRI , CT स्कैन)  जांच से  पता चला की मरीज़ के सर के हड्डी में एक बहुत बड़ा टूमओर है जिसमे कैंसर होने की भी संभावना  है I डॉ नीरज ने तुरंत ऑपरेशन का निर्णय  लिया ऑपरेशन के दौरान मरीज़ के सर से  पूरा टूमओर सर की हड्डी के साथ निकाला गया तथा  सर की हड्डी को  टाइटेनियम  मेस के साथं रीकंस्ट्रक्ट किया गया I टूमओर का साइज 6*9 से.मी.था टूमओर की जांच  डॉ नीरज सिंह (पैथोलोजिस्ट) ने किया, जांच में पता चला की मरीज़ को मेनिनजियोमा (meningioma) है जो की एक प्रकार का कैंसर होता है  मरीज़ को एक हप्ते बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी मरीज़ की सूजन भी पूरी तरह से जा चुकी है I

ऑपरेशन डॉ नीरज शर्मा (न्यूरो सर्जन ), डॉ आर के चौबे (अनेस्थिसिया ), डॉ प्रभाकर (PG JR) संदीप (OT टेक्निसिअन )द्वारा किया गया I

Sunday, March 14, 2021

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ४० वर्षीय मरीज़ के दाहिने पैर का (Foot Drop Treatment) किया गया I

 हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल वाराणसी में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ४० वर्षीय मरीज़ के दाहिने पैर का (Foot Drop Treatment) किया गया I मरीज़ को चलने -फिरने व अपनी दैनिक क्रिया करने में भी बहुत परेशानी हो रही थी ! मरीज़ ने बताया की २ साल पहले दाएं कूल्हे में गंभीर चोट लगाने के कारण कूल्हे की नश दब गयी थी जिसकी वजह से मरीज़ को यह समस्या बनी हुई थी ! मरीज़ को हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में लाया गया जहाँ अस्थि रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ नितिन अग्रवाल ने मरीज़ को देखा ऑपरेशन करने का निर्णय लिया ऑपरेशन के दौरान (tendon transfer) किया गया ! मरीज़ अब सामान्य है व अगले २-३ महीने में अपने पैरों से सही ढंग से चल पायेगा !



आयुष्मान भारत योजना के दौरान तीन दिवसीय जन जागरूकता रैली का आयोजन -

 आयुष्मान भारत योजना के दौरान तीन दिवसीय जन जागरूकता रैली का आयोजन -

दिनांक २६ सितम्बर २०१९, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भदवर वाराणसी में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जन जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। रैली को हेरिटेज के वाइस चेयरमैन सिद्धार्थ राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली के दौरान मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस तथा नर्सिंग के विद्यार्थियों व छात्राओं द्वारा "बीमार ना रहेगा और लाचार- बीमारी का होगा मुफ्त उपचार " का नारा लगाते हुए जनता के बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाने का निशुल्क सुविधा तथा गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु लाभार्थियों को राशन कार्ड ,आधार कार्ड वोटर आईडी ,व अपना मोबाइल फोन को साथ लाने के लिए बताया। जिसके बारे में जन जागरूकता रैली तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।



हेरिटेज आई.एम.एस.वैश्विक मंच पर कर रहा उ.प्र. का प्रतिनिधित्व.

 हेरिटेज आई.एम.एस.वैश्विक मंच पर कर रहा उ.प्र. का प्रतिनिधित्व..

भारत और शेष दुनिया के बीच व्यापार सेवाओं के अधिक से अधिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक मंच ‘‘ग्लोबल इक्जीबिशन ऑन सर्विसेस’’ (सेवाओं पर वैश्विक प्रदर्शनी) का आयोजन २६-२८ नवम्बर, पैलेस ग्राउण्ड, बेंगलूरू, कर्नाटक में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में १०० देशों से लगभग ५०० अंर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों के चुनिंदा सेवा प्रदाताओं को इस वैश्विक प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया है। बनारस के लिए यह गौरव का विषय है कि हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान मरीजों का इलाज करने वाले अस्पताल के रूप में चुना गया है। संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ.सिद्धार्थ राय ने बताया कि अभी तक ३५०० मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज करके हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ, गौतमबुद्धनगर और वाराणसी में से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और सरकार की योजना को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का नाम इस प्रदर्शनी हेतु नामित किया गया है। प्रदर्शनी में संस्थान द्वारा अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन डॉ.(मेजर) एल.के.वर्मा एडीशनल एम.एस. हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा है।





Monday, March 1, 2021

आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के अंतर्गत 28 वर्षीय विकलांग युवक के किडनी स्टोन का सफल ऑपरेशन .

 

आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के अंतर्गत 28 वर्षीय विकलांग युवक के किडनी स्टोन का सफल ऑपरेशन .

28 वर्षीय विकलांग युवक पिछले 2 साल से पेट में असहनीय दर्द, उलटी होना, मूत्राशय में जलन आदि समस्याओं से परेशान  था I मरीज़ अत्यंत गरीब व विकलांग होने के कारण भी मरीज़ को बहुत सी समस्याएं आ रही थी, शहर के कई  हॉस्पिटलों में इलाज के लिए जाने पर डॉक्टरों ने शरीर  की बनावट की वजह से ऑपरेशन करने में समस्या बताई I मरीज़ को हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (हेरिटेज आई. एम. एस.) लाया गया जहाँ मरीज़ की सभी जांचे  कराई गयी I जांच के दौरान पता चला की मरीज़ को किडनी स्टोन है डॉक्टरों  ने ऑपरेशन का निर्णय लिया मरीज़ का आयुष्मान कार्ड होने के कारण मरीज़ इलाज  निःशुल्क  किया गया I

युवक के माता पिता  भारत सरकार की आयुष्मान योजना व हेरिटेज मेडिकल कॉलेज (हेरिटेज आई. एम. एस.)  के बहुत बहुत आभारी है, की उनके बेटे का इलाज इतने बड़े हॉस्पिटल में निःशुल्क हो पाया I

ऑपरेशन डॉ महेंद्र सिंह, डॉ पुनीत सिंह  व उनकी टीम द्वारा किया गया I

#AyushmanBharat #PMJAY #heritageims #himsvaranasi #HIMS #varanasi #hospital