#heritageims #himsvaranasi #Varanasi #eyesurgery
७५ वर्षीया महिला मरीज़ जिसके बायीं आँख में वर्षो से एक Tumor था, जिसकी वजह से महिला को दिखाई न देना , आँख से पानी आना , दर्द रहना , धुंधलापन जैसे समस्याएं थी तथा Tumor नाक की हड्डी को भी नुकसान पंहुचा रहा था ! महिला को शहर के कई हॉस्पिटलों में दिखाया गया परन्तु टूमओर को देखने के बाद सभी ने operate करने से मना कर दिया ! फिर महिला को हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भदवर, वाराणसी लाया गया I जहाँ नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकांत के देखरेख में मरीज़ का उपचार शुरू हुआ डॉक्टरों ने ऑपरेशन का निरणय लिया ! ऑपरेशन के दौरान टूमओर को निकला गया तथा प्लास्टिक सर्जन की सहायता से स्किनग्राफ्टिंग (skin grafting) किया गया ! महिला अब सामान्य है व पहले की तरह देख सकती है !
ऑपरेशन डॉ श्रीकांत विभागाध्यक्ष (नेत्र विभाग), डॉ राजेश मौर्या (प्लास्टिक सर्जन), डॉ विजेता (एनसथेसिआ), डॉ गरिमा , डॉ रूचि , डॉ संजय व सुमित पांडेय (टेक्निसिअन) द्वारा किया गया !
No comments:
Post a Comment