Thursday, February 6, 2020

24 वर्षीया महिला मरीज़ केऑपरेशन के दौरान महिला के पेट से 7.5 kg का टूमओर निकाला गया !





 24 वर्षीया महिला मरीज़ जिसको पिछले 1 साल से पेट में दर्द, उल्टियां होना, भूख न लगना व गैस की समस्या थी ! महिला को हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहाँ स्त्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. के. कॉल व डॉ. मुक्ता द्वारा मरीज को देखा गया ! पहले मरीज़ की सभी जांच अल्ट्रासाउंड ,MRI कराई गयी, जांच में पता चला की महिला के पेट में 30*20 centimeter का टूमओर (ovarian cyst ) है ! डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन का निरणय लिया गया, ऑपरेशन के दौरान (right oophorectomy) किया गया व व महिला के पेट से 7.5 kg का टूमओर निकाला गया व निकाले गए भाग (cyst) की biopsy भी कराई गयी ! महिला अब सामान्य है व कुछ दिनों में अपने घर जा सकती है ! ऑपरेशन डॉ के के कॉल, डॉ मुक्ता सिंह व डॉ रीना (अनेस्थीशिआ) द्वारा किया गया !

No comments:

Post a Comment