Monday, February 24, 2020

25 वर्षीया गर्भवती महिला (7 month ) महिला की नार्मल डिलीवरी कराई गयी !

#heritageims #himsvaranasi #Varanasi #pregnancy #gynaecologist
Heritage Institute of Medical Sciences
25 वर्षीया गर्भवती महिला (7 month ) जिसको कुछ दिनों से तेज बुखार , असहनीय, पेट दर्द की समस्या थी महिला को शहर के कई हॉस्पिटलों में दिखाया गया परन्तु कोई आराम नही मिला और महिला की हालत बहुत गंभीर बनी हुई थी I महिला को हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहाँ स्त्री विभाग में डॉ जूही देशपांडेय ने महिला को देखा व इलाज शुरू किया शुरुवात में महिला की सभी जांचे कराइ गयी जांच में पता चला की महिला को पीलिया (jaundice) है और महिला के गर्भ में २ जुड़वाँ बच्चे है जिसमे १ की मौत ३ दिन पहले हे हो चुकी थी !
महिला के शरीर के अंदर infection भी बहुत फ़ैल चूका था ! डॉक्टरों द्वारा महिला की नार्मल डिलीवरी कराई गयी ! क्यूंकि,ऑपरेशन के दौरान बहुत ज्यादा खून जाने (bleeding) की संभावना थी ! माँ और बच्चा अब दोनों ठीक है बच्चा अभी NICU में है !

Saturday, February 8, 2020

७५ वर्षीया महिला मरीज़ जिसके बायीं आँख से एक टूमओर निकाला गया !


#heritageims #himsvaranasi #Varanasi #eyesurgery
७५ वर्षीया महिला मरीज़ जिसके बायीं आँख में वर्षो से एक Tumor था, जिसकी वजह से महिला को दिखाई न देना , आँख से पानी आना , दर्द रहना , धुंधलापन जैसे समस्याएं थी तथा Tumor नाक की हड्डी को भी नुकसान पंहुचा रहा था ! महिला को शहर के कई हॉस्पिटलों में दिखाया गया परन्तु टूमओर को देखने के बाद सभी ने operate करने से मना कर दिया ! फिर महिला को हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भदवर, वाराणसी लाया गया I जहाँ नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकांत के देखरेख में मरीज़ का उपचार शुरू हुआ डॉक्टरों ने ऑपरेशन का निरणय लिया ! ऑपरेशन के दौरान टूमओर को निकला गया तथा प्लास्टिक सर्जन की सहायता से स्किनग्राफ्टिंग (skin grafting) किया गया ! महिला अब सामान्य है व पहले की तरह देख सकती है !
ऑपरेशन डॉ श्रीकांत विभागाध्यक्ष (नेत्र विभाग), डॉ राजेश मौर्या (प्लास्टिक सर्जन), डॉ विजेता (एनसथेसिआ), डॉ गरिमा , डॉ रूचि , डॉ संजय व सुमित पांडेय (टेक्निसिअन) द्वारा किया गया !


Thursday, February 6, 2020

24 वर्षीया महिला मरीज़ केऑपरेशन के दौरान महिला के पेट से 7.5 kg का टूमओर निकाला गया !





 24 वर्षीया महिला मरीज़ जिसको पिछले 1 साल से पेट में दर्द, उल्टियां होना, भूख न लगना व गैस की समस्या थी ! महिला को हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहाँ स्त्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. के. कॉल व डॉ. मुक्ता द्वारा मरीज को देखा गया ! पहले मरीज़ की सभी जांच अल्ट्रासाउंड ,MRI कराई गयी, जांच में पता चला की महिला के पेट में 30*20 centimeter का टूमओर (ovarian cyst ) है ! डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन का निरणय लिया गया, ऑपरेशन के दौरान (right oophorectomy) किया गया व व महिला के पेट से 7.5 kg का टूमओर निकाला गया व निकाले गए भाग (cyst) की biopsy भी कराई गयी ! महिला अब सामान्य है व कुछ दिनों में अपने घर जा सकती है ! ऑपरेशन डॉ के के कॉल, डॉ मुक्ता सिंह व डॉ रीना (अनेस्थीशिआ) द्वारा किया गया !