Friday, April 17, 2020

Wednesday, April 8, 2020

COVID-19 Hospital

Heritage Institute Of Medical Sciences hospital has been made one of the #COVID-19 hospital by The Government Of Uttar Pradesh. The Places and different ward have been designated and training program has been given different category of staff has been trained. All protocol for management of #COVID-19 patients have been define.
Bed distribution  is as follow…

Friday, April 3, 2020

हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 2-Level की डिस्क सर्जरी via anterior approach से सफल ऑपरेशन...

हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल  में पहली बार 2-Level की डिस्क सर्जरी via anterior approach से सफल ऑपरेशन...
50 वर्षीय मरीज़  पिछले कुछ दिनों से गर्दन के दर्द, हाथ पैर में अत्यधिक दर्द व झनझनाहट एवं सुन्नपन  से ग्रसित था । कई हॉस्पिटलों में दिखाने पर भी मरीज़ को कोई आराम नहीं मिला। मरीज़ को हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल वाराणसी  लाया गया । जहाँ न्यूरो सर्जन डॉ अशोक कुमार  ने मरीज़ को देखा व सभी जरुरी जांचे कराई, मरीज़ के MRI से पता चला की गर्दन की नश में दबाव था तथा गर्दन के हड्डियों के बीच की गद्दी 2-जगह से खिसकी हुई थी जो नश को दबा चुकी थी । जिसकी वजह से मरीज़ को परेशानी  हो रही थी । डॉ अशोक ने ऑपरेशन का निर्णय लिया, ऑपरेशन के दौरान गर्दन के आगे के हिस्से से  खिसकी हुई गद्दियों को निकला गया तथा उसकी जगह metallic case डालकर screw plate से fix किया गया । मरीज़ अब पूरी तरह से  स्वस्थ है ।
ऑपरेशन डॉ अशोक कुमार व उनकी टीम द्वारा किया गया ।